सासाराम, सितम्बर 6 -- अकोढ़ीगोला। शुक्रवार की शाम मधुराम पुर मोड़ के पास मिट्टी लदे ट्रैक्टर को एसडीएम के निर्देश पर पुलिस ने जब्त कर लिया। साथ ही चालक को भी हिरासत में लिया गया है। एसडीएम ने जब्त ट्रेक्टर को जुर्माना के लिए खनन विभाग के हवाले करने का निर्दश दिया। बताया जाता है कि शुक्रवार की शाम मुख्य बाजार में निकले जुलूस का जायज लेने एसडीएम व एएसपी अकोढ़ीगोला पहुंचे थे। तभी तेज रफ्तार ट्रैक्टर जुलूस की तरफ बढ़ रही थी। जिस पर मिट्टी लदा था। एसडीएम के निर्देश पर पुलिस ने ट्रैक्टर को रोक लिया। ट्रैक्टर चालक ने निजी जमीन से मिट्टी लाने की बात कही। जिस पर एसडीएम ट्रैक्टर चालक के साथ उक्त स्थान पर पहुंचे, जिस स्थान से मिट्टी लाया गया था। पर वह सरकारी जमीन था। जिस पर एसडीएम ने खनन विभाग को कार्रवाई करने का निर्देश दिया। विदित हो कि तीन माह पू...