सहारनपुर, नवम्बर 8 -- शुक्रवार को विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के तहत तहसील मुख्यालय पर रामपुर विधानसभा 06 के बीएलओ की मतदाता सत्यापन कार्य को लेकर बैठक आयोजित हुई। बैठक में एसडीएम डॉ. पूर्वा ने बीएलओ को निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित दिशा निर्देश के अनुसार मतदाता सत्यापन कार्य करने के निर्देश दिए। रामपुर मनिहारान विधानसभा में 332 बीएलओ मतदाता सत्यापन कार्य को पूर्ण करने में लगे हैं। मतदाता सत्यापन कार्य 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक चलेगा। बैठक में एसडीएम ने कहा कि घर-घर जाकर लोगों का मतदाता सत्यापन ईमानदारी से करें। साथ ही कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...