अंबेडकर नगर, सितम्बर 19 -- अम्बेडकरनगर। कटका थाना क्षेत्र के अहिरौली गोविन्द साहब निवासी मधुकर भारती पुत्र श्रीराम ने एसडीएम जलालपुर को शिकायती पत्र देकर दाउदपुर तप्पा न्यौरी स्थित खतौनी की जमीन से अवैध रूप से निकाली जा रही नाली को रोकने की मांग की है। कहा कि संक्रमणीय भूमि के किसी तरफ कोई नाला अथवा नाली नहीं दर्ज है बावजूद इसके रंजिश के चलते नाली निकालने का प्रयास किया जा रहा है। मामले की गम्भीरता के दृष्टिगत एसडीएम ने बीडीओ रामनगर को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...