गंगापार, जनवरी 14 -- मतदाता सूची के पुनरीक्षण अभियान की सफलता को लेकर एसडीएम मेजा सुरेन्द्र प्रताप यादव ने दूसरे चरण की बैठक आयोजित की। राजकीय महिला पॉलीटेक्निक मेजा खास के सभागार में आयोजित इस बैठक में मेजा, मांडा, उरूवा सहित तीनों विकास खंडों के 393 बीएलओ व सुपरवाजर के अलावा तहसीलदार, नायब तहसीलदार उपस्थित रहे। नायब तहसीलदार मेजा नंदलाल ने बताया कि बीएलओ की बैठक दो चरण में आयोजित की गई, जिसमें प्रथम चरण में विकास खंड उरूवा से पहुंचे बीएलओ को मतदाता सूची से संबधित फार्म छह परिवर्द्धन, फार्म सात अपमार्जन व फार्म आठ संशोधन के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। एसडीएम ने कहा कि चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार सभी बीएलओ सहित इस कार्य में लगाए गए सभी को समय सीमा के भीतर कार्य करने की आवश्कता है, सभी अपने कार्यो के प्रति जिम्मेदार हैं। ...