लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 19 -- मोहम्मदी एसडीएम चलुवाराजू आर ने टीम के साथ शारदा नहर में चल रहे बालू खनन पर पहुंच कर रोक लगा दी। शारदा नहर में हो रहे खनन की शिकायत के बाद मौके पर मोहम्मदी एसडीएम, तहसीलदार अरुण कुमार सोनकर ,नायब तहसीलदार सर्वेश कुमार, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र प्रताप पहुंचे। निरीक्षण के बाद खनन रुकवाया और नहर विभाग के जिम्मेदारों सहित ठेकेदार को तलब किया। बता दें कि नहर विभाग ने नहर से बालू खनन का ठेका ठेकेदार को दिया है । जिसके बाद कई दिनों से खनन चल भी रहा था। एसडीएम से खनन और उसी के साथ हो रहे पर्यावरण के नष्ट होने के चलते शिकायत की गई थी । शिकायत के बाद मोहम्मदी तहसील प्रशासन औऱ पसगवां कोतवाली को टीम ने जंगबहादुरगंज की शारदा नहर पर खनन के दौरान पहुंचकर निरीक्षण किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...