गढ़वा, जून 1 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने दो दिन पूर्व मेराल प्रखंड के बाना गांव स्थित मुसहर टोली पहुंच कर यहां रह रहे मुसहर परिवारों के जीवन स्तर से जुड़ी न्यूनतम आवश्यकताओं के बारे में जानकारी ली थी। उन्हें यहां मौके पर तीन परिवार ही अस्थायी झोपड़ियां बनाकर रहते हुये मिले थे। शनिवार को अनुमंडल पदाधिकारी दूसरी बार बाना गांव की मुसहर टोली पहुंचे हुए थे। उन्होंने सर्वप्रथम मुसहर परिवारों से मुलाकात की और उन्हीं की मौजूदगी में आवास निर्माण का काम शुरू करवाया। एसडीएम ने खुद अपने हाथों से फावड़ा चलाकर नींव खुदाई आरम्भ करवाई। उस दौरान उन्होंने लाभुकों के परिजनों तथा स्थानीय ग्रामीणों का मुंह मीठा भी करवाया। दो दिन पहले के दौरे में उन्हें ज्ञात हुआ था कि मुसहर परिवारों की जमीनों पर स्थानीय अनुसूचित जाति के कुछ परिवारो...