गिरडीह, अगस्त 27 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। गिरिडीह एसडीएम श्रीकांत यशवंत विस्पुते ने मंगलवार को डीसी रामनिवास यादव के निर्देश पर जनता दरबार लगाया। जिसमें उन्होंने दर्जनों लोगों की शिकायतें और समस्याएं सुनी। प्राप्त आवेदनों को संबंधित अधिकारियों को अग्रसारित कर यथोचित कार्रवाई का निर्देश दिया। कई समस्याओं को ऑन द स्पॉट निपटाए। शिकायतों में भूमि विवाद, मंईयां समान से जुड़ी समस्या, दिव्यांगजन हेतु ट्राई-साइकिल की मांग, दाखिल खारिज, स्वास्थ्य, पेंशन, राशन, भू-अर्जन, पेयजल, अबुआ आवास, शिक्षा व विद्यालय संचालन से संबंधित मुद्दे थे। एसडीएम ने आवेदकों की समस्याओं को गंभीरता से सुना तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों को तत्काल आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...