बलिया, दिसम्बर 25 -- बैरिया। एसडीएम आलोक प्रताप सिंह बुधवार को ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण व राजस्व विभाग के कर्मचारियों के साथ अण्डर पास निर्माण के लिए निर्धारित स्थलों का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने ग्रामीणों से बातचीत करके निर्माण के संदर्भ में अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजा। निरीक्षण करने वाले अधिकारियों में एसडीएम अलाव राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के प्रबंधक आजमगढ़ एसपी पाठक, जिला भूमि अधिपत्य अधिकारी , नायब तहसीलदार अनिल यादव सहित संबंधित विभाग के अभियंता व कर्मचारी थे। उप जिलाधिकारी ने बताया कि ग्रामीणों से बातचीत की गई है। सामंजस्य के आधार पर विभाग अंडर पास बनाने का निर्णय लेगा। इसके लिए रिपोर्ट प्रस्तुत कर दी गई है, एक अंडर पास बनाने में लगभग 8 करोड़ रुपए की लागत आएगी। ग्रामीणों की असुविधा के देखते विभाग...