पिथौरागढ़, जनवरी 19 -- थल। बलतिर के नागीमल छुरमल मंदिर में बलतिर व अठखेत गांव की ओर से आयोजित दस दिवसीय श्रीमद देवी भागवत महापुराण कथा का आयोजन जारी है। सोमवार को भागवत कथा के पांचवे दिन भगवताचार्य हरीश चंद्र उपाध्याय, आचार्य गिरीश चंद्र उपाध्याय ने यजमानों से मूलपाठ और रुद्राभिषेक सम्पन्न कराई। इस दौरान कथावाचक पंडित पीयूष उपाध्याय ने भगवान कृष्ण की बाल लीला, पूतना वध, बाल गोपालों की कथा का वर्णन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...