उरई, जनवरी 24 -- जालौन। उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में चलाए गए अभियान के दौरान खनन अधिकारी ने भिटारा के पास दो ओवरलोड ट्रकों को पकड़ लिया है तथा ओवरलोड ट्रक चालकों व मालिकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया कराया गया है । नगर से धड़ल्ले से ओवरलोड बालू के ट्रकों का संचालन चल रहा है। उरई जालौन मार्ग से बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे पर ओवरलोड बालू, गिट्टी के ट्रकों का संचालन चल रहा है। शुक्रवार की रात को उपजिलाधिकारी हेमंत कुमार पटेल सहायक सभ्भागीय परिवहन अधिकारी राजेश कुमार व खनन निरीक्षक कुलदीप कुमार राम ने भिटारा के पास बंद पड़े पैट्रोल पम्प के पास चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान टीम ने वाहनो की जांच के दौरान ने ओवरलोड बालू के दो ट्रकों को पकड़ लिया है ।पकड़े गये ट्रकों में एक 26 घन मीटर व दूसरे में 27 घन मीटर बालू निकली।बिना प्रपत्र ई-एमएम-11 प्रप...