पीलीभीत, दिसम्बर 29 -- पूरनपुर, संवाददाता। शारदा नदी के धनाराघाट पर लग रही रामनागरिया को लेकर एसडीएम और तहसीलदार ने मौके पर जाकर जायजा लिया। इस दौरान वहां मौजूद साधु संतो ने साफ सफाई के अलावा लाइट की व्यवस्था न होने की समस्या को रखा। एसडीएम ने सभी व्यवस्थाएं दो जनवरी तक पूरी कराए जाने की बात कही। माह माह में होने वाली स्नान को लेकर हर साल धनाराघाट पर शारदा नदी किनारे दूर दराज साधू संत आकर कल्पवास करते है। यहां पर रामनगरिया बसाई जाती है। झोपडी डालकर संत लोग उपासना करते हैं। इस बार भी काफी संख्या में साधु संत वहां पर पहुंचने लगे है। साधुओं ने झोपडी डालना शुरु कर दिया है। सोमवार को एडीएम अजीत प्रताप सिंह और तहसीलदार आशीष गुप्ता वहां पर पहुंचे। अधिकारियों ने चल रही तैयारियों को देखा। इस दौरान वहां मौजूद बाबा राघवदास ने एसडीएम से प्रकाश, साफ स...