पीलीभीत, दिसम्बर 25 -- जहानाबाद। जहानाबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव नगरिया में तालाब गाटा संख्या 525 तथा 519 में क्रमशः दो सौ वर्ग मीटर एवं एक बीघा पर कब्जा कर पक्का निर्माण कराये जाने के मामले में एसडीएम ने मौके पर पहुंच कर काम रुकवा दिया। साथ ही तहसीलदार को निर्देश देकर जुर्माना की धनराशि जमा कराने और क्षेत्रीय लेखपाल को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। पिछले दिनेां आईजीआरएस पर एक शिकायत की गई थी। पर इसके बाद कोई ध्यान नहीं दिया गया। इसके बाद तालाब की जमीन पर भवन निर्माण कार्य किया लगातार होता रहा। यही नहीं दो मंजिला भवन तालाब की जमीन पर बना लिया गया। यद्यपि पूर्व में की गई शिकायत पर अवैध कब्जा होने की पुष्टि पर पचास हजार जुर्माना आरोपित किया जा चुका था। पर जुर्मान से इतर कब्जेदारों ने निर्माण कार्य जारी रखा। की गई शिकायत पर एसडीएम ने ...