भागलपुर, जनवरी 15 -- कहलगांव अनुमंडलाधिकारी कृष्णचंद्र गुप्ता ने प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सन्हौला तथा विभिन्न पंचायत के गांवों में सरकारी योजनाओं की जांच की। स्वास्थ्य केंद्र में साफ-सफाई, दवा की उपलब्धता, रोगियों से बातचीत की, अस्पताल की सारी व्यवस्था एवं प्रसव करने की व्यवस्था के बारे में प्रभारी डॉ. संजीव कुमार दास एवं स्वास्थ्य कर्मियों से जानकारी ली। एसडीएम ने आश्वासन दिया कि सीएस से बात कर सभी तरह की दवा की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। प्रखंड विकास पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि सन्हौला आकांक्षी प्रखंड है। 16 जनवरी को नीति आयोग के सदस्य प्रखंड निरीक्षण करने आ रहे हैं। एसडीएम का निरीक्षण उसी से संबंधित है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...