कन्नौज, जून 1 -- छिबरामऊ, संवाददाता। कोविड की लगातार बढ़ रहे मामलों को मद्देनजर रखते हुए जहां स्वास्थ्य महकमा अलर्ट हो गया है, तो वहीं शासन-प्रशासन भी इसको लेकर अब गंभीर दिखने लगा है। शनिवार को डीएम के निर्देश पर एसडीएम ने सौ शैय्या अस्पताल में लगे ऑक्सीजन प्लांट की हकीकत को परखा। हालांकि प्लांट होने चालू हालत में मिला। वहीं एसडीएम के निरीक्षण को लेकर स्वास्थ्यकर्मियों में हडक़ंप मचा रहा। दिलू नगला गांव स्थित सौ शैय्या अस्पताल में डीएम के निरीक्षण की संभावना को देखते हुए पूरे दिन स्वास्थ्यकर्मियों में हडक़ंप मचा रहा है। वहीं कर्मचारी सभी व्यवस्था बेहतर बनाने में जुटे रहे। उधर, अस्पताल प्रशासन भी अलर्ट मोड में रहा, लेकिन डीएम के निर्देश पर शनिवार दोपहर एसडीएम ज्ञानेंद्र कुमार दुबे अस्पताल पहुंचे और सीएमएस डॉ.सुनील कुमार सिंह के साथ अस्पताल प...