बरेली, दिसम्बर 25 -- मीरगंज। सुशासन सप्ताह में एसडीएम आलोक कुमार ने गुरुवार को परौरा गांव में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। ग्रामीणों ने राशन कार्ड न बनने, पीएम किसान सम्मान निधि व पेंशन न मिलने की शिकायतें कीं। एसडीएम ने कर्मचारियों से ग्रामीणों की शिकायतों का समाधान कराने का निर्देश दिए। एसडीएम ने मुख्यमंत्री दुर्घटना कल्याण योजना ,फैमिली आईडी, फार्मर रजिस्ट्री ,कन्या सुमंगला योजना, शादी अनुदान ,सामूहिक विवाह आदि योजनाओं की जानकारी दी और जरूरतमंदों को कंबल बांटे। यहां लेखपाल, रोजगार सेवक, बीएलओ व पंचायत सहायक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...