चंदौली, सितम्बर 26 -- नौगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। उपजिलाधिकारी विकास मित्तल ने शुक्रवार को क्षेत्र के चिकनी, पढ़ौती, केसार, बैरगाढ़, बरबसपुर, गंगापुर, चकरघट्टा, बरवाडीह, गढ़वा, सोनवार, मझगावां आदि गांवों का भ्रमण किया। इस दौरान ग्रामीणों से रुबरू होकर समस्याओं की जानकारी लेकर जल्द ही निस्तारण करने का आश्वासन दिया। एसडीएम ने बताया कि ग्रामीणों ने पेयजल, सड़क बिजली आदि मूलभूत समस्याओं से अवगत कराया। इस क्रम में संबंधित विभागों को तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। वही ग्रामीणों से आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील किया गया। बताया कि अवैध गतिविधियों और उपद्रव फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। गांवों में भ्रमण के दौरान उपजिलाधिकारी के साथ राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...