मऊ, नवम्बर 8 -- मधुबन, हिन्दुस्तान संवाद। उपजिलाधिकारी राजेश अग्रवाल ने शुक्रवार की रात में मधुबन पुलिस टीम के साथ कटघरा शंकर चौराहे पर मंडी प्रवर्तन से जुड़ी जांच की। एसडीएम की जांच में गेट पास और मंडी शुल्क प्रणाली विनियमित पाई गई। इस पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए तत्काल सुधार लाने के निर्देश दिए। सूचना थी कि यहां से बिना मंडी शुल्क जमा किए वाहनों को पास कराया जा रहा है। जांच के दौरान कई वाहनों की गहन चेकिंग की गई, लेकिन कोई वाहन बिना मंडी शुल्क के नहीं पकड़ा गया। एसडीएम ने बताया कि लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि बिना शुल्क के वाहन गुजर रहे हैं। इसलिए यह औचक जांच की गई। उन्होंने कहा कि ऐसे अभियान आगे भी समय-समय पर चलाए जाएंगे। वहीं, वर्तमान में सड़क दुर्घटनाओं में हो रही वृद्धि को देखते हुए एसडीएम ने थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह को पुलिस ...