मेरठ, दिसम्बर 28 -- परतापुर इंडस्ट्रियल स्टेट मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन पीमा के तत्वावधान में शनिवार को परतापुर उद्योगपुरम में अटल योजना के अंतर्गत कराए जा रहे 35 करोड़ रुपये के विकास कार्यों से जुड़ी शिकायतों को लेकर एसडीएम सदर दीक्षा जोशी के साथ बैठक हुई। इस दौरान एसडीएम उद्यमियों, यूपीसीडा के अधिकारी, ठेकेदार एवं संबंधित विभागों के प्रतिनिधियों के साथ उद्योगपुरम पहुंची और विकास कार्यों का निरीक्षण किया। नालों की ऊंचाई, सड़कों की स्थिति तथा बिजली खंभों की लोकेशन को लेकर चर्चा की। उद्यमियों ने बताया यदि नालों को सड़क से अधिक ऊंचाई पर बनाया गया तो फैक्ट्रियों के सामने रैंप अत्यधिक ऊंचे बनाने पड़ेंगे। यूपीसीडा अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि यूनिटों के सामने नालों की ऊंचाई कम की जाएगी या उन्हें सड़क स्तर के अनुरूप बनाया जाएगा। एसडीएम सदर दीक्षा जोश...