गौरीगंज, दिसम्बर 19 -- मुसाफिरखाना। शीतलहर और बढ़ती ठंड को देखते हुए एसडीएम अभिनव कनौजिया ने नगर पंचायत क्षेत्र में रैन बसेरा एवं अलाव व्यवस्थाओं का रात्रिकालीन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने रैन बसेरा सहित विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर जलाए जा रहे अलावों की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने रैन बसेरा में ठहरे निराश्रित और जरूरतमंद लोगों से बातचीत कर रात्रि विश्राम, कंबल, साफ-सफाई और अन्य मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता की जानकारी ली। अलाव स्थलों पर उन्होंने निर्देश दिए कि सभी चिह्नित स्थानों पर नियमित रूप से अलाव जलाए जाएं। ताकि राहगीरों, श्रमिकों और जरूरतमंदों को ठंड से राहत मिल सके। साथ ही संबंधित अधिकारियों और नगर पंचायत कर्मियों को शीतलहर के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...