गढ़वा, अगस्त 24 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने कांडी प्रखंड स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। उस दौरान उन्होंने विद्यालय परिसर में बच्चियों की सुरक्षा व्यवस्था, पठन पाठन व उपलब्ध अन्य सुविधाओं की जानकारी ली।एसडीएम ने बच्चियों से संवाद कर उनका उत्साहवर्धन किया और बेहतर शिक्षा की दिशा में प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि यह विद्यालय केवल शिक्षा का घर नहीं बल्कि संस्कार, अनुशासन और व्यक्तित्व विकास का घर है। इसलिए सभी छात्राएं यहां अपनी शिक्षिकाओं की आज्ञा का पालन ठीक उसी प्रकार करें जैसे घर में अपने मां-बाप की आज्ञा का पालन करतीं हैं। उन्होंने वार्डन व शिक्षकों की कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि बच्चियों की पढ़ाई, व्यक्तित्व विकास और सुरक्षा सभी पहलुओं पर सर्वोच्च प्राथमिकता से ध्यान देती रहेगी...