गढ़वा, जून 2 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। सदर एसडीएम संजय कुमार ने रविवार को क्षेत्र भ्रमण के क्रम में कांडी बस स्टैंड के पास अवस्थित केयर अल्ट्रासाउंड सेंटर को सील कर दिया। दरअसल डुमरसोता जाने के क्रम में जब वह उक्त अल्ट्रासाउंड सेंटर के सामने से गुजरे तो उन्हें जांच केंद्र का बोर्ड देखकर संदेह हुआ। उन्होंने केंद्र की जांच की तो पाया कि जांच करने वाला कर्मी 12वीं पास है। बीए की पढ़ाई कर रहा है। उसके पास किसी भी प्रकार का मेडिकल जांच संबंधी डिग्री, डिप्लोमा या सर्टिफिकेट नहीं है। पूछताछ में उसने बताया कि वह बिहार का रहने वाला है। मझिआंव के किसी रजनीकांत वर्मा का यह जांच केंद्र है। उसमें वह 30 हजार मासिक वेतन पर काम करता है। जब संचालक को जांच केंद्र आने के लिए फोन करवाया गया तो उसने कहा कि वह अभी आने में असमर्थ है। जब एसडीएम अल्ट्रासाउंड जांच करने ...