गढ़वा, जून 12 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। मेराल प्रखंड करीब दो दर्जन लोगों पर सदर अनुमंडल दंडाधिकारी संजय कुमार ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 126 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई के लिए नोटिस भेजते हुए उन्हें हाजिर होने के लिए निर्देशित किया है। दरअसल बीते माह से सदर एसडीएम द्वारा इस गांव के अवैध शराब निर्माण कारोबारियों के विरुद्ध लगातार प्रयास किया जा रहा था। उनकी काउंसलिंग भी की जा रही है। परिणाम स्वरूप इस गांव से लगभग 90 प्रतिशत बड़े कारोबारियों ने उक्त धंधा छोड़ दिया है या फिर इस गांव को छोड़कर कहीं अन्यत्र शिफ्ट हो गए हैं। उन्होंने बुधवार को भी जंगलों में औचक छापेमारी की। छापेमारी के दौरान जानकारी मिली कि कुछ लोग गांव से बाहर जंगलों में अपना कारोबार चोरी छुपे शुरू करने का प्रयास कर रहे हैं। मौके पर कुछ भट्ठियां भी मिलीं। एसडीएम ने उन्हे...