उन्नाव, दिसम्बर 22 -- पुरवा। एसडीएम प्रमेश कुमार श्रीवास्तव ने क्षेत्र के 22 प्रमुख स्थलों पर अलाव जलाने के जिम्मेदारों को निर्देश दिए हैं। एसडीएम प्रमेश श्रीवास्तव के मुताबिक तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत राहगीरों व गरीबों को जारी शीत लहर में ठिठुरन से निजात दिलाने को अकोहरी चौराहा, रैन बसेरा मौरावां,चंदनगंज मौरावां, रैन बसेरा पुरवा, बस स्टाप पुरवा, चंदीगढ़ी चौराहा, कांथा बाजार, लालाखेड़ा चौराहा, पारा मोड़, कालूखेड़ा, गुलरिहा, भवानीगंज, चमियानी, डेलामोड़, तिसंधा मोड़, लंगरपुर, सिरौली बस स्टाप, मंगतखेड़ा, बसहा तिराहा, मवई बाजार, असरगंज चौराहा व असोहा बैंक के निकट अलाव जलाने के निर्देश क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक व लेखपाल को दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...