बिल्ल्होर, जनवरी 13 -- साइबर जालसाजों ने मंगलवार दोपहर एसडीएम के प्राइवेट नंबर का व्हाट्सएप अकाउंट हैक कर लिया। कुछ देर में उनके अकाउंट से कई नंबरों को एपीके फाइल ट्रांसफर की गई। जानकारी होने पर एसडीएम ने तत्काल साइबर सेल से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की, उन्होंने पुलिस को कुछ साक्ष्य भी मुहैया कराये हैं। मामले की शिकायत एसीपी से भी की गई है। एसडीएम अबिचल प्रताप सिंह ने बताया कि उनके प्राइवेट नंबर का उपयोग भी शासकीय कार्यों में होता है और तहसील के साथ ही आम जनता के पास भी उनका यह नंबर उपलब्ध है। मंगलवार दोपहर उनके इसी नंबर के व्हाट्सएप अकाउंट से करीबियों के साथ ही कुछ व्हाट्सएप ग्रुपों में मैसेज जाने लगे। कई नबंरों पर ''आरटीओ चालान'' नाम से एपीके फाइल भेजी गई। लोगों ने उन्हें फोन करके बताया तो उन्हें जानकारी हुई। उन्होंने सभी से एपीके फाइ...