लातेहार, सितम्बर 29 -- लातेहार,संवाददाता। एसडीएम अजय कुमार रजक के नेतृत्व में शहरी क्षेत्र के विभिन्न बाज़ारों, प्रतिष्ठानों एवं सार्वजनिक स्थलों का नियमित रूप से निरीक्षण किया गया। अवैध शराब बेचने वालों के प्रतिष्ठानों में भी छापेमारी की। उन्होने स्टेशन रोड क्षेत्र में दुकानों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में संदिग्ध दुकानों पर छापेमारी की गई, जहां से अवैध शराब बरामद की गई। जिसे मौके पर ही नष्ट किया गया। एसडीएम ने स्पष्ट किया कि जिला प्रशासन पूरी सतर्कता के साथ दुर्गा पूजा पर्व के दौरान शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर कृतसंकल्प है। अवैध शराब की बिक्री एवं खपत न केवल सामाजिक बुराई है, बल्कि त्योहार की पवित्रता एवं शांति व्यवस्था के लिए भी खतरा उत्पन्न करती है। इसी अवैध शराब की बिक्री एवं सेवन पर पूर्णतः रोक है तथा ऐसे...