सुल्तानपुर, जनवरी 25 -- धनपतगंज, संवाददाता। मारपीट में घायल अधेड़ की मौत के मामले में मांग न पूरी होने तक शव का अंतिम संस्कार न करने पर अड़े परिजनों को प्रशासन ने समझा-बुझाकर राजी कर लिया। उपजिलाधिकारी बल्दीराय के आश्वासन पर परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर लिया। थाना धनपतगंज अंतर्गत चन्दौर के पूरे बसन्त गांव में 20 जनवरी को गांव के ही अंगद पुत्र राम नेवाज, हरिनंद पुत्र अंगद, देवानंद पुत्र अंगद, बाल्मीकि पुत्र रामनेवाज और राजदेव पुत्र परशुराम ने पड़ोसी देवी प्रसाद व उनकी पत्नी तथा बेटे को गम्भीर रूप से मारकर मरणासन्न कर दिया था। घटना के सम्बंध में मृतक की बहू गीता ने नामजद मुकदमा पंजीकृत कराया था। घायल देवी प्रसाद (50) की गम्भीर स्थित को देखते हुए चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया था। वहां शनिवार की सुबह मौत हो गयी। मौत की सूचना पर पर...