हरदोई, दिसम्बर 19 -- बेहटागोकुल, संवाददाता। थाना क्षेत्र के ग्राम मानपुर में एसडीएम के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद लोगों द्वारा कथित तौर पर पुलिस की साठगांठ से जबरन निर्माण का विरोध करने पर दो लोगों को लाठी और लोहे की रॉड से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। ग्राम मानपुर निवासी रामबाबू शर्मा ने बताया कि गांव के किनारे उनकी पैतृक भूमि पर गांव निवासी लोग जबरन निर्माण करा रहे थे। ‌‌इस पर उन्होंने 17 दिसंबर को एसडीएम सदर सुशील मिश्रा को प्रार्थना पत्र दिया था। एसडीएम ने थाना प्रभारी धर्मेंद्र गिरी को निर्माण न होने देने के निर्देश दिए थे। इसके बावजूद शाम करीब चार बजे थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और विपक्षियों से निर्माण कराने की बात कही। अगले दिन 18 दिसंबर की सुबह विपक्षी करीब 20 साथियों के साथ दोबारा निर्माण कराने लगे। इसकी सूचना मिलने पर रामबा...