गौरीगंज, जनवरी 22 -- मुसाफिरखाना। एसडीएम की कार्यशैली से नाराज़ अधिवक्ताओं ने गुरुवार को तहसील परिसर में विशाल महापंचायत का आयोजन किया। इसमें हैदरगढ़, तिलोई, बल्दीराय, गौरीगंज, बाराबंकी, अयोध्या और रायबरेली से बड़ी संख्या में अधिवक्ता शामिल हुए। सभी वक्ताओं ने एक स्वर में जिलाधिकारी से एसडीएम के तत्काल स्थानांतरण की मांग की। महापंचायत को संबोधित करते हुए सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पृथ्वीराज मिश्रा ने कहा कि मुसाफिरखाना के एसडीएम को यहां बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने आश्वस्त किया कि गौरीगंज बार पूरी तरह आंदोलन के साथ है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो अधिवक्ता मुख्यमंत्री तक कूच करने को बाध्य होंगे। हैदरगढ़ बार अध्यक्ष राम अचल मिश्र ने कहा कि हैदरगढ़ का आंदोलन का इतिहास रहा है। पूर्व में 46 दिनों के ध...