बलरामपुर, अक्टूबर 27 -- उतरौला,संवाददाता। इसको सरकारी कामकाज कहेंगे या फिर लापरवाही। कुछ तो जरूर है,तभी एसडीएम उतरौला कार्यालय में पिछले दो माह से जन्म प्रमाण पत्र के आवेदन धूल फांक रहे हैं। अधिकारियों के पास जांच व अग्रसारित करने तक का समय नहीं है। जन्म प्रमाणपत्र जारी न होने की वजह से स्कूलों में बच्चों के दाखिला, आधार अपडेशन समेत कई तरह के अभिलेखीय कार्य नहीं हो पा रहे हैं। इसके चलते अभिभावक चालीस किलोमीटर दूर से चलकर हर रोज कार्यालय पर दस्तक दे रहे हैं, लेकिन हर दिन उन्हें मायूस होकर लौटना पड़ रहा है। उतरौला तहसील की सीमा लगभग 40 किलोमीटर दायरे में फैली हुई है। ऐसे में लंबी दूरी तय कर लोग जन्म प्रमाण पत्र के लिए एसडीएम कार्यालय आवेदन करने पहुंच रहे हैं। आवेदकों का कहना है कि दो माह से हर तीसरे दिन वे लोग यहां आते हैं। पटल देख रहे कर्म...