भदोही, जनवरी 24 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। अवैध शराब की रोकथाम के लिए डीएम शैलेश कुमार के निर्देशन पर विभागीय अधिकारियों की सख्ती बढ़ गई है। शुक्रवार को एसडीएम ज्ञानपुर भान सिंह और आबकारी निरीक्षक ज्ञानपुर ने संयुक्त रूप से शराब की दुकानों पर जांच की। वहीं, एक्सपायर्ड मदिरों का विनष्टीकरण भी कराया गया। डीएम के निर्देश पर नीति 2025-26 में निहित प्रावधान एवं डीएम के आदेश पर आबकारी आयुक्त मिार्जापुर प्रभार श्रीराम पांडेय की अध्यक्षता में गठित टीम समिति के समक्ष गोपीगंज के सोनखरी स्थित विदेशी मदिरा एवं बीयर थोक अनुज्ञापन आदेश पांडेय के परिसर में वित्तीय वर्ष 2024-25 में निर्मित तथा वर्ष 2025-26 में वैधता अवधि समाप्ति तक बिक्री के पश्चात अवशेष स्टाक का विनष्टीकरण कराया गया। इस प्रक्रिया में विदेशी मदिरा के कुल 47 पेटी तथा बीएर के तीन पेटी एक्सपायर...