भागलपुर, अगस्त 14 -- पीरपैंती निज प्रतिनिधि पीरपैंती में बाढ़ के विकराल रूप को देखते हुए अंचल प्रशाशन सक्रिय हो गया है। सीओ मनोहर कुमार ने बताया कि इन्ही सब परेशानियों को देखते हुए एसडीआरएफ की टीम पीरपैंती बुलाई गई है। टीम फिलहाल कहलगांव में रखी गई है। इसके अलावा बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में पहले जहां 14 स्थानों पर कम्युनिटी किचन चलाए जा रहे थे वहीं आज से 6 जगह और बढ़ा दिए गए हैं। ताकि लोगों को दिक्कत परेशानी नहीं हो। उन्होंने बताया कि मंगलवार को पानी में बढ़ोतरी नहीं हुई जो राहत की बात है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...