नई दिल्ली, जनवरी 14 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। राष्ट्रीय हरित अधिकरण को सौंपी रिपोर्ट में दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (डीपीसीसी) ने राजधानी के दक्षिणी क्षेत्र में मौजूद सतपुला झील में प्रदूषण होने की बात कही है। रिपोर्ट में बताया गया है कि झील के पास संचालित सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) अपनी पूरी क्षमता से काम कर रहा है। इसके बावजूद झील के पानी में जहर घुल रहा है और वह प्रदूषण की मार झेल रही है। डीपीसीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, आसपास के इलाकों से आने वाला एक खुला नाला बिना रुके झील में गंदा पानी पहुंचा रहा है, जबकि एसटीपी उसी गंदे पानी को पंप के जरिए शुद्ध रूप में वापस झील में छोड़ने की कोशिश कर रहा है। यह कोशिश सफल नहीं हो पा रही है। ऐसे में झील को बचाने की कवायद में कई चुनौतियां सामने आ रही हैं। -- पानी की गुणवत्ता काफी खराब ...