भागलपुर, जनवरी 15 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। गंगा नदी को प्रदूषण मुक्त करने के लिए नमामि गंगे योजना के तहत जिले में बन रहे चार सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) की प्रगति रिपोर्ट और धरातल की वास्तविकता में बड़ा अंतर है। नमामि गंगे विभाग की ओर से जारी ताजा पोस्ट के अनुसार भागलपुर स्थित 45 एमएलडी एसटीपी का कार्य 94.86 प्रतिशत पूरा हो चुका है, लेकिन तकनीकी अड़चनों और वन्यजीव एनओसी के फेर में महीनों तक फंसे रहने की वजह से कार्य में अप्रत्याशित देरी हुई और अब तक इसका ट्रायल रन भी नहीं हो सका है। जबकि 19 फरवरी 2020 को शिलान्यास किए जाने के बाद प्रधानमंत्री विगत 15 सितंबर 2025 को इसका उद्घाटन भी कर चुके हैं। बुडको द्वारा शहर के 43 नालों को टैप करने के लिए 45 एमएलडी क्षमता का एसटीपी बनाया जा रहा है। अधिकारियों का दावा है कि कार्य अंतिम चरण में है, ...