लखनऊ, सितम्बर 20 -- गोमती नगर क्षेत्र के 149 भूखंडों के समायोजन को लेकर उठे विवाद की जांच एसटीएफ ने पूरी कर ली है। शासन के निर्देश पर शुरू हुई इस जांच की रिपोर्ट का लखनऊ विकास प्राधिकरण इंतजार है। शिकायत मिली थी कि छोटे भूखंडों का समायोजन कर उन्हें बड़े भूखंडों में बदल दिया गया है। इस मामले में कई बड़े अधिकारियों और पूर्व उपाध्यक्षों की भूमिका पर सवाल खड़े हुए हैं। एसटीएफ ने पिछले वर्ष जांच शुरू की थी। इसके तहत एलडीए से संबंधित सभी फाइलें और दस्तावेज मांगे गए थे। एलडीए अधिकारियों के अनुसार, लगभग 149 में से करीब 139 फाइलें एसटीएफ को मिल चुकी हैं, जबकि 10 फाइलें अब भी उपलब्ध नहीं हो पाई हैं। एलडीए ने अपने स्तर पर की गई जांच में पाया कि अधिकांश फाइलों में समायोजन प्राधिकरण के एक्ट और नियमों के अनुरूप किया गया था। लगभग सभी रजिस्ट्री तत्कालीन ...