सिद्धार्थ, जनवरी 16 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में यूपी बोर्ड की परीक्षा नकल विहीन एवं शांतिपूर्वक माहौल में सम्पन्न कराने को लेकर शासन-प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है। नकल माफिया एसटीएफ के रडार पर रहेंगे। संवेदनशील परीक्षा केंद्रों की विशेष निगरानी के लिए एलआईयू के साथ स्थानीय पुलिस को भी लगाया जाएगा। प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी परीक्षा अवधि के दौरान भ्रमणशील रहकर परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण करके जायजा लेंगे। उत्तर प्रदेश शासन के सचिव मोहित गुप्ता ने अभी हाल में ही पत्र जारी करके प्रदेश के समस्त पुलिस आयुक्त, डीएम एवं एसपी को निर्देश दिया है। यूपी बोर्ड की परीक्षा 18 फरवरी 2026 से शुरू होकर 12 मार्च 2026 को समाप्त होगी। माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से जिले में 94 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। प्रश्न पत्रों...