सहारनपुर, दिसम्बर 22 -- मुख्तार अंसारी गैंग के लीडर और एक लाख के ईनामी बदमाश सिराज अहमद ने अपराध जगत में खूब नाम कमाया, लेकिन रविवार को गंगोह क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में एसटीएफ की तीन गोलियां लगने से उसका अंत हो गया। पोस्टमार्टम होने के बाद रविवार देर रात परिजनों को उसका शव सौंप दिया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार सिराज को तीन गोलियां लगी थीं। इनमें से एक गोली छाती में धंसी रह गई थी, जबकि दूसरी गोली उसकी पीठ में कंधे के पास लगी थी जो आरपार हो गई। तीसरी गोली साइड से होते हुए उसके शरीर के आरपार निकल गई। करीब दो घंटे तक चले पोस्टमार्टम के बाद रविवार रात करीब साढ़े ग्यारह बजे परिजनों को शव सौंप दिया गया। जनपद सुल्तानपुर निवासी सिराज अहमद एक लाख रुपये का इनामी बदमाश था और उस पर करीब 30 गंभीर अपराधों के मामले दर्ज थे। रविवार को गंगोह थाना क...