हल्द्वानी, जनवरी 20 -- हल्द्वानी। डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल (एसटीएच) में एक वृद्ध महिला के घुटने का सफल प्रत्यारोपण किया गया है। मुनस्यारी निवासी धनी देवी (80) लंबे समय से बाएं घुटने के असहनीय दर्द से जूझ रही थीं, पैर मोड़ना भी मुश्किल था। ओपीडी में जांच के बाद अस्थि रोग विभाग के प्रो. डॉ. गणेश सिंह धर्मशक्तू ने घुटना प्रत्यारोपण की सलाह दी। ऑपरेशन से ठीक पहले घर पर गिरने से सिर में गंभीर चोट लग गई। इस जटिल स्थिति में भी डॉ. गणेश सिंह एवं उनकी टीम ने सफल प्रत्यारोपण किया। एसटीएच में सिर की गंभीर चोट के साथ घुटना प्रत्यारोपण का यह पहला सफल केस है। ऑपरेशन गोल्डन कार्ड योजना के तहत पूर्णतः निःशुल्क हुआ। डॉ. गणेश ने बताया कि महिला स्वतंत्र रूप से चल रही हैं और फॉलो-अप के लिए ओपीडी में भी पहुंचीं। प्राचार्य डॉ. जीएस तितियाल व एमएस डॉ. अरुण जोश...