हल्द्वानी, जून 13 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल (एसटीएच) के अस्थि रोग विभाग में अत्याधुनिक ऑर्थोस्कोपी मशीन से घुटने के लिगामेन्ट की सफल सर्जरी की गई है। मई में हल्द्वानी निवासी राकेश जायसवाल (47) को सड़क दुर्घटना में बांए घुटने में चोट लग गई थी। एसटीएच में जांच में पता लगा कि राकेश के घुटने का लिगामेन्ट (एसीएल अवैलजन फैक्चर) हो गया है। अस्थि रोग विभाग के प्रो. डॉ. गणेश सिंह के दिशा-निर्देशन में डॉ. ईश्वर धर्मशक्तू ने मरीज का ऑर्थोस्कोपी मशीन से दूरबीन विधि द्वारा फायबर धागों व टाइटेनियम बटन से पुनः लिगामेन्ट को हड्डी से जोड़कर सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया। मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो गया है। राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने अस्थि रोग व एनेस्थीसिया विभाग की पूरी टीम को बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान क...