हल्द्वानी, अगस्त 29 -- हल्द्वानी। हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल (एसटीएच) में 100 बेड का गायनी वार्ड पूरी तरह पैक हो गया है। हालत यह है कि एक बेड पर दो-दो मरीजों को भर्ती करना पड़ रहा है। यह नहीं मरीजों को दूसरे वार्ड में भी शिफ्ट किया जा रहा है जिसके चलते इलाज में दिक्कत आ रही है। कुमाऊं के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एसटीएच में कुमाऊं भर से महिला मरीज इलाज के लिए पहुंचती हैं। ज्यादातर मरीज गंभीर होते हैं जिसके चलते इन्हें रेफर कर यहां भेजा जाता है। मरीजों की स्थिति को देखते हुए उन्हें ऑब्जरवेशन में रखना पड़ता है। अस्पताल के गायनी वार्ड में 100 बेड है जो पूरी तरह से पैक हो चुके हैं। ऑब्जरवेशन के चलते एक बेड पर दो-दो मरीजों को भर्ती करना पड़ रहा है। जिससे मरीजों में संक्रमण फैलने का खतरा भी बना हुआ है। वहीं जो मरीज थोड़ा ठीक हैं उन्हें ग...