देहरादून, जून 17 -- श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के स्कूल आफ योगिक साइंस एण्ड नैचुरोपैथी के छात्र उत्तम अग्रहरि ने योग में राष्ट्रीय रिकार्ड बनाया है। उन्होंने मंगलवार सुबह ताड़ासन की एक ही मुद्रा में लगातार 3 घण्टे 3 मिनट तक खड़े रहकर यह उपलब्धि हासिल की। इण्डिया बुक आफ रिकार्डस में उत्तम का यह रिकार्ड दर्ज किया गया है। इण्डिया बुक आफ रिकार्डस की प्रतिनिधि डा. श्वेता झा की मौजूदगी में राष्ट्रीय रिकार्ड की रिकार्डिंग दर्ज की गई। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के प्रेसीडेंट श्रीमहंत देवेन्द्र दास, कुलपति डा. कुमुद सकलानी और कुलसचिव डा. लोकेश गम्भीर ने उत्तम अग्रहरि को इस उपलब्धि पर बधाई दी है। उत्तम अग्रहरि श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय से एमएससी योगिक साइंस एण्ड आल्टरनेटिव थेरेपीज़ का कार्से कर रहे हैं। डीन डा. कंचन जोशी ने जानकारी दी ...