पटना, सितम्बर 5 -- एसके पुरी पूजा पंडाल में इस वर्ष सीतामढ़ी स्थित पुनौराधाम सीता मंदिर की झलक देखने को मिलेगी। पूजा पंडालों का ढांचा आकार लेने लगा है। पंडाल का निर्माण लगभग दो हजार वर्गफीट में हो रहा है। पिछले वर्ष पंडाल ढाई हजार वर्ग फीट में तैयार किया गया था। आयोजन सचिव रमेश सिंह बताते हैं कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष पंडाल का आकार थोड़ा छोटा किया गया है। पंडाल 50 फीट ऊंचा, 50 फीट चौड़ा और 40 फीट लंबा होगा। पंडाल निर्माण की जिम्मेवारी इस वर्ष बोरिंग रोड के पंडाल निर्माता अनिल राज को दी गई है। एसके पुरी पूजा पंडाल अपने स्थापना काल से थीम बेस्ड पंडाल के लिए चर्चित रहा है। यहां पर प्राइड ऑफ बिहार थीम पर राज्य की चर्चित भवनों को ही पंडाल का शक्ल दी जाती है। यहां निर्मित होने वाले पंडालों में पटना म्यूजियम, बिस्कोमान भवन, हरमंदिर स...