रामगढ़, दिसम्बर 31 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। रामगढ़ स्थित श्री कृष्ण विद्या मंदिर में आयोजित तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन बुधवार को समारोह बड़े ही हर्षोल्लास और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि पुलिस निरीक्षक सह रामगढ़ थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडेय रहे। विद्यालय प्रबंधन की ओर से मुख्य अतिथि का स्वागत बुके और शॉल भेंट कर किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि नवीन प्रकाश पांडेय ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि श्री कृष्ण विद्या मंदिर के छात्र-छात्राएं प्रतिभा के धनी हैं और उनमें खेलकूद के प्रति सराहनीय रुचि देखने को मिलती है। उन्होंने कहा कि विद्यालय के बच्चों में खेलों की असीम संभावनाएं हैं। उन्हें पूर्ण विश्वास है कि यहां के विद्यार्थी भविष्य में राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर विद्यालय और क्षेत्र ...