मुजफ्फरपुर, नवम्बर 6 -- बोचहां/मुजफ्फरपुर। एसकेएमसीएच की इमरजेंसी में चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मियों की लापरवाही से मासूम की जान चली गई। सड़क हादसे में घायल बेटे को गोद में लेकर इलाज के लिए पिता भटकते रहे, लेकिन कर्मी मूकदर्शक बने रहे। मासूम की मौत के बाद परिजन हंगामा करने लगे। परिजनों ने बताया कि ईसीजी कराने के लिए ट्रॉली नहीं मिली। गोद में लेकर इधर-उधर भटकते रहे। शव को घर ले जाने के लिए एंबुलेंस नहीं मिली। जानकारी के अनुसार बोचहां थाना क्षेत्र के गरहां हथौड़ी मार्ग पर बरहेत्ता हरिवल्लभ में बुधवार की शाम बेकाबू कार ने सड़क किनारे खड़े बरहेत्ता हरिवल्लभ के वार्ड 10 निवासी विजय पासवान के सात वर्षीय पुत्र गौरव कुमार उर्फ छोटू को कुचल दिया। गंभीर हालत में परिजन उसे एसकेएमसीएच लेकर पहुंचे थे। मेडिकल में चिकित्सकों की लापरवाही से बच्चे की मौत हो...