मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 26 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार को कई बंदर पहुंच गए। बंदरों ने एसकेएमसीएच की इमरजेंसी से बाहर लगी लाइट तोड़ डालीं। इसके अलावा अन्य चीजों को भी नुकसान पहुंचाया। कुछ बंदर वार्ड में भी घुस गए, जिससे मरीजों में अफरातफरी मच गई। हालांकि किसी बंदर ने मरीज या उनके परिजनों को नुकसान नहीं किया। सुरक्षा गार्ड ने बंदरों को मेडिकल कॉलेज से भगाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...