मुजफ्फरपुर, जून 11 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एसकेएमसीएच में नौकरी के नाम पर साढ़े सात लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। इसमें राज्य स्वास्थ्य समिति के आईटी सेल अधिकारी प्रभात मिश्रा व छपरा सदर अस्पताल के कर्मचारी संतोष कुमार समेत पांच एफआईआर दर्ज की गई है। विशेष कोर्ट के आदेश पर एससी-एसटी थाने में केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है। तुर्की थाना के बरकुरबा निवासी अजीत कुमार ने विशेष एससी-एसटी कोर्ट में परिवाद दायर कराया था, जिसे एफआईआर का मूल आधार बनाया गया है। अजीत ने बताया है कि वह आर्मी ग्रुप डी में बहाली के लिए 30 अप्रैल 2022 को एसकेएमसीएच में फिटनेस प्रमाण पत्र बनवाने अपने दोस्तों के साथ पहुंचा था। वहां रवींद्र राय से मुलाकात हुई। रवींद्र ने खुद को चपरासी बताया और कहा कि एसकेएमसीएच में बहाली निकली है। तुमलोग कुछ खर्च करो...