मुजफ्फरपुर, नवम्बर 23 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। एसकेएमसीएच में रविवार को लोहार कल्याण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष भोला ठाकुर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल घायलों से मिलकर हाल चाल लिया। प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि पानाछपरा मोतीपुर में एक ही परिवार के छह लोगों के साथ 21 नवंबर को दबंगों ने जानलेवा हमला किया था, जिसमें ब्रह्मदेव ठाकुर, महादेव ठाकुर, हर्ष कुमार, हरिशंकर कुमार, संगीता देवी एवं गोविंद कुमार घायल हो गए थे। महासभा ने पुलिस से दोषियों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की है। प्रतिनिधिमंडल में हरिनारायण ठाकुर, रवि शर्मा, संदीप कुमार शर्मा, नवीन कुमार शर्मा, ब्रह्मदेव ठाकुर आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...