मुजफ्फरपुर, सितम्बर 13 -- मुजफ्फरपुर, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। एसकेएमसीएच स्थित कॉमन खून संग्रह केंद्र में शुक्रवार को करीब एक बजे ताला लगा दिया गया। सैंपल देने के लिए कतार में खड़े एक दर्जन से अधिक मरीज इंतजार करते रह गए। इससे उनका गुस्सा भड़क उठा। मरीज और उनके परिजन हंगामा करने लगे। इस दौरान लैब टेक्नीशियन और मरीजों में कहा-सुनी भी हुई। करीब आधा घंटा तक अफरा-तफरी मची रही। हालत बिगड़ता देख एक टेक्नीशियन ने मरीजों को नियम का हवाला देकर समझा कर मरीजों को शांत किया। दरअसल, कॉमन खून संग्रह केंद्र में सैंपल लेने का समय सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक निर्धारित है। कर्मचारियों ने मरीजों को समझाया कि उसके बाद लैब में सैंपल की जांच की जाती है। वहां मौजूद मरीज सीतामढ़ी की चंदा देवी, समस्तीपुर चकमेहसी की रानी कुमारी, शिवहर तरियानी की सत्यम कुमार, फूल ...