मुजफ्फरपुर, सितम्बर 14 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एसकेएमसीएच से मरीज को ले जाने के लिए निजी एम्बुलेंस चालकों को रंगदारी देनी पड़ती है। इलाके के दबंग यह रंगदारी वसूलते हैं। मासिक 10 हजार रुपये रंगदारी देने वाले ही एसकेएमसीएच से मरीज को भाड़े पर ले जा सकते हैं। अन्यथा रंगदार एम्बुलेंस चालक को घेरकर पीटते हैं। इसको लेकर एम्बुलेंस चालक करजा थाने के ऐमा खुर्द गांव निवासी पंकज कुमार ने मेडिकल ओपी में एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें पप्पू सहनी और बिरजू सहनी को नामजद आरोपित बनाया है। एम्बुलेंस चालक ने पुलिस को बताया है कि उसे बीते नौ सितंबर को सचिन नामक एक मरीज के परिजन ने कॉल की। बताया कि उसे मरीज को रेफर कराकर ले जाना है। कॉल के आधार पर पंकज अपनी एम्बुलेंस एसकेएसमीएच के इमरजेंसी वार्ड के पास लेकर पहुंचा। उसे देखते ही पप्पू सहनी और बिरजू सहनी ब...