दुमका, जुलाई 13 -- दुमका, प्रतिनिधि। सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय द्वारा शनिवार को स्नातक (यूजी) सेमेस्टर-2 परीक्षा 2024, सत्र 2023-27 का परीक्षाफल जारी कर दिया गया है। ओएसडी परीक्षा डॉ इंद्रनील मंडल ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा जारी रिजल्ट के अनुसार कुल 35,118 परीक्षार्थी इस परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, जिनमें से 78.13 प्रतिशत छात्र-छात्राएं सफल घोषित किए गए हैं। विषयवार उत्तीर्णता दर की बात करें तो वाणिज्य संकाय के कुल 862 परीक्षार्थियों में से 86.89 प्रतिशत, मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान संकाय के कुल 30,950 में से 77.04 प्रतिशत, प्रकृति एवं भौतिक विज्ञान संकाय के कुल 2,413 में से 85.37 प्रतिशत तथा गणित, सांख्यिकी एवं कम्प्यूटर एप्लीकेशन संकाय के कुल 893 परीक्षार्थियों में से 88.13 प्रतिशत विद्यार्थी सफल घोषित किए...