जमशेदपुर, अक्टूबर 6 -- विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी (एसओआर) राहुल जी आनंद जी ने शहरी क्षेत्र के आठ डीलरों के द्वारा अभी तक सितंबर माह का राशन नहीं बांटने पर गहरी नाराजगी जताई है। उन्होंने शनिवार को पत्र जारी कर इन आठों डीलरों को चेतावनी दी है कि अगले 24 घंटे में यदि वितरण शुरू कर, शत-शत प्रतिशत खाद्यान्न नहीं बांटा गया, तो उनका लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा। जिन डीलरों को चेतावनी दी गई है उनमें कृष्णा हांसदा, लक्ष्मी स्टोर, जेजीसीसी कोऑपरेटिव स्टोर, राम लखन साव, धमन साव, विजय साव, रविन्द्र कुमार साव और जितेन्द्र साव शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि इन आठों डीलरों ने अभी तक एक भी लाभुक को राशन नहीं बांटा है। ऑनलाइन निगरानी में इस बात का खुलासा होने के बाद चेतावनी दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...